राजधानी लखनऊ के मौलवीगंज वार्ड में आने वाले पांडेयगंज गौस नगर इलाके में पालतू कुत्ते ने पांच साल की एक बच्ची को काटकर जख्मी कर दिया। कुत्ता इससे पहले भी कई लोगों को काट चुका है।

पांडेयगंज गौस नगर में रहने वाली गीता देवी ने बताया कि उनकी पांच वर्षीय पोती पीहू बृहस्पतिवार दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल से लौटने के बाद घर के बाहर छत से गिरे कपड़े उठाने गई थी, उसी समय पड़ोस के रामकिशोर बाजपेई के पालतू कुत्ते ने उनकी पोती को हाथ में नोच लिया। शोर सुनकर लोग बाहर आए तो किसी तरह बच्ची को बचाया। गीता का कहना है कि नगर निगम में शिकायत की गई है।

इधर पार्क में खेल रहे बच्चों पर कर दिया हमला

राजाजीपुरम के लोग भी आवारा कुत्तों से परेशान हैं। मीना बेकरी चौराहे से ओंकारेश्वर मंदिर मार्ग के पीछे पार्क के पास स्थित पार्क में आवारा कुत्तों का आतंक है। पार्क में कुत्तों का जमावड़ा रहता है। इसके चलते बच्चों का यहां पर खेलना मुश्किल हो गया है। 

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इस पार्क का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दिख रहा है एक महिला के साथ पार्क में झूला झूल रहे एक छोटे बच्चे पर कुत्तों का झुंड हमला कर देता है। वह किसी तरह गिरते पड़ते भागकर बच पाते हैं।

नगर निगम के पशुकल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि जिन इलाकों से कुत्तों के काटने, दौड़ाने की शिकायतें आई हैं, वहां टीम भेजी जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *