संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 24 Aug 2023 12:39 AM IST
क्रासर
मेले में चाट का ठेला लेकर गए थे, वापस लौटते समय हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में मंगलवार रात बांदा-बहराइच राजमार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। इससे पिता की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मेले में चाट का ठेला लगाए थे। देर रात मेले से वापस लौटते समय हादसा हो गया। बेटे को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना क्षेत्र के गूढ़ा गांव निवासी राकेश वर्मा (50) अपने बेटे उत्तम (17) के साथ मंगलवार को रानीखेड़ा गांव में लगे मेले में चाट का ठेला लेकर गए था। देर रात करीब नौ बजे दोनों ठेला लेकर वापस लौट रहे थे। अलपीखेड़ा गांव के पास अनियंत्रित पिकअपदोनों को जोरदार टक्कर मार कर खाई में जाकर पलट गई। हादसे में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया। राकेश की मौत से उसकी पत्नी मनोरनी, 14 वर्षीय छोटे बेटे सत्यम, भाई राजेश, भतीजे आदर्श वर्मा समेत अन्य घरवालों का रो-रोकर हाल बेहाल है। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।