क्रासर
प्रतापगढ़ के सांगीपुर में हादसा, पुरवा गांव के लोग घुइसरनाथ से दर्शन कर लौट रहे थे
संवाद न्यूज एजेंसी
डीह (रायबरेली)। प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम करीब छह बजे बेकाबू पिकअप पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में पिकअप सवार 15 लोग जख्मी हो गए। सभी घुइसरनाथ मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। पांच घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के बोधी सिंह का पुरवा मजरे बिरनावां गांव के 20 महिला-पुरुष बुधवार को पिकअप से प्रतापगढ़ के घुइसरनाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे। शाम को पिकअप पर सवार होकर घर लौट रहे थे। प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र के लखहरा गांव के पास अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। इससे पिकअप पर सवार अनारकली (50), जगदीश कुमारी (65), चांदनी (18), भक्ततिन (50), कल्पना सिंह (5), अविनाश सिंह, विवेक, रोशनी, विट्टू सिंह, धीरेंद्र, प्रिंसी सहित 15 लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां से विट्टू सिंह, कल्पना, भक्तिन, अनारकली आदि को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।