संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 31 Oct 2023 12:39 AM IST
रायबरेली। हरचंदपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति की तलाश में घर पहुंचे पुलिसकर्मी उसके छोटे भाई को पकड़कर गुल्लूपुर चौकी ले गए और उसे डंडों से पीटा। पीड़ित युवक ने सोमवार को एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी ने मामले की जांच सीओ महराजगंज को सौंपी है।
यह आरोप हरचंदपुर क्षेत्र के शमशेरगंज मजरे कठवारा निवासी मो. शमीम ने लगाए हैं। शमीम का कहना है कि उसके बड़े भाई मोहम्मद नसीम के बारे में पूछताछ करने 26 अक्तूबर को गुल्लूपुर चौकी के दो सिपाही घर पहुंचे थे। नसीम के घर पर नहीं मिला तो पुलिसकर्मी शमीम को पकड़ कर चौकी ले गए।
चौकी प्रभारी ने कहा कि उसके भाई के खिलाफ इश्तियाक व इम्तियाज ने बैंक से पैसा निकालने की शिकायत की है। शमीम ने बड़े भाई के घर से बाहर जाने की बात कही तो पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सीओ महराजगंज को प्रकरण की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।