कच्ची शराब बनाने की सूचना पर दबिश देकर लौट रही थी टीम

प्रधान प्रतिनिधि समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी

डलमऊ (रायबरेली)। क्षेत्र में शनिवार को कच्ची शराब बनाने की सूचना पर दबिश देकर कोतवाली लौट रही पुलिस टीम पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत भारी संख्या में महिला-पुरुषों ने हमला बोल दिया। पुलिस की जीप में बैठे आरोपी युवक को भी भगा दिया। धक्कामुक्की में महिला दरोगा व सिपाही को चोट आई है। पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित 50 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रधान प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर धरावां गांव में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली थी। शनिवार को कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अर्चना सिंह पुलिस बल के साथ दबिश देने पहुंचीं। इस दौरान कच्ची शराब बनाने में लिप्त एक युवक को दबोच लिया। इसके बाद जीप में बैठाकर कोतवाली लाने लगे। रास्ते में कूड़ाचक शगुनपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्यारे मोहन साहू लगभग सौ महिला-पुरुषों के साथ पहुंचे और पुलिस टीम को रोक लिया। पुलिस टीम के साथ धक्कामुक्की की और जीप में बैठे युवक को उतारकर भगा दिया। सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि डलमऊ कोतवाल पंकज तिवारी की तहरीर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्यारे मोहन साहू के साथ 10 नामजद व अन्य अज्ञात सहित 50 महिला-पुरुषों के विरुद्ध पुलिस टीम से अभद्रता करने, युवक को जबरन भगा देने का केस दर्ज किया गया है। महिला उपनिरीक्षक अर्चना सिंह और एक पुरुष सिपाही को चोट आई जिनका सीएचसी में मेडिकल कराया गया है।

प्रधानों ने कोतवाली का किया घेराव

प्रतिनिधि की गिरफ्तारी पर ग्राम प्रधान भड़क गए। सभी ने कोतवाली पर हंगामा करते हुए पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाया। डलमऊ ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह की अगुवाई में प्रधानों ने कोतवाली का घेराव किया। आरोप लगाया कि पुलिस टीम ने बेवजह छापामारी की। कच्ची शराब नहीं बनाई जा रही थी। उन्होंने सीओ डलमऊ से मिलकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

इनसेट

दबिश देने गई पुलिस टीम के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत अन्य लोगों ने अभद्रता की थी। एफआईआर दर्ज करा दी गई है। प्रतिनिधि को पकड़ लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।

– आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *