राही (रायबरेली)। भदोखर क्षेत्र में मुंशीगंंज पुलिस बूथ के पास बुधवार रात मिठाई की एक दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ सामान हाईवे पर फेंक दिया। विरोध करने पर दुकानदार को रिवाॅल्वर दिखाकर धमकाया गया। इस घटना को लेकर एक घंटे तक हंगामा चला लेकिन पुलिस बेखबर रही।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक किराना दुकानदार और उसके तीन बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुंशीगंज निवासी रिवेश कुमार की लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर मिठाई की दुकान है। रिवेश का आरोप है कि बुधवार रात करीब आठ बजे उसकी दुकान पर एक किराना दुकानदार और उसके बेटों ने हमला कर दिया।
अचानक पहुंचे हमलावर तोड़फोड़ करने के साथ दुकान का सामान सड़क पर फेंकने लगे। विरोध करने पर रिवेश को रिवाॅल्वर से जानमाल की धमकी दी। घटना की जानकारी पर व्यापारियों की भीड़ लग गई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।
थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर अमरनाथ साहू, उसके बेटे विक्की साहू उर्फ संदीप साहू, कौशल व राजकुमार के खिलाफ दुकान में तोडफ़ोड़़ करने व रिवाल्वर से धमकाने का केस दर्ज किया गया है। घटना के पीछे पैसों का विवाद बताया गया है। आरोपियों को हिरासत मेंं लेकर पूछताछ की जा रही है।