संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Tue, 28 Nov 2023 12:46 AM IST

रायबरेली। गुरुबख्शगंज चौराहे पर पूर्व प्रधान की पिटाई करने के तीनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिफ्तार कर लिया। इस घटना में घायल पूर्व प्रधान का ट्राॅमा सेंंटर, लखनऊ में इलाज चल रहा है।

उन्नाव जिले के मौरावां क्षेत्र के संग्राम खेड़़ा मजरे गुलरिहा के पूर्व प्रधान बलबीर सिंह के बैंक खाते से गुरुबख्शगंज चौराहा स्थित सहज जन सुविधा केंद्र के माध्यम से रुपये निकाल लिए गए थे। इसकी जानकारी होने पर बलवीर रविवार को पूछताछ करने सुविधा केंद्र पर पहुंचे जहां संचालक ने विवाद हो गया।

आरोप है कि केंद्र संचालक व उसके दो साथियों ने पूर्व प्रधान को कमरे में बंदकर डंडों से बुरी तरह पीटा। इस घटना में गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया था। एसओ प्रवीर गौतम ने बताया कि घायल के चचेरे भाई अवनीश सिंह की तहरीर पर गुरुबख्शगंज के गढ़ी दूलाराय निवासी आशीष सिंह, सरेनी के लखनापुर निवासी अमन सिंह, पंकज कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *