संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 02 Nov 2023 12:38 AM IST
सुल्तानपुर। पेट्रोल का पैसा दोबारा मांगे जाने का विरोध कर रहे अधिवक्ता के साथ पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने मारपीट की और उसके पास से रुपया भी लूट लिया। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट और लूट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
घटना सोमवार शाम 5:20 बजे की है। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता शहर में विनोबापुरी के निवासी शुभम द्विवेदी पुत्र अरविन्द द्विवेदी अपने साथी अधिवक्ता अमित मिश्रा के साथ सिविल लाइन स्थित पेट्रोल पंप मां सरला फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे। शुभम का आरोप है कि उन्होंने 50 रुपये का पेट्रोल डालने के लिए पहले ही पैसा दे दिया था, लेकिन कर्मचारी पेट्रोल डालने के बाद उनसे दोबारा पैसे मांगने लगा। जब उनके कहने पर कैमरा चेक हुआ तो पुष्टि हो गई कि उन्होंने पहले ही पैसा दे दिया है।
आरोप है कि इसके बाद भी सारे पेट्रोल पंप कर्मी एकत्र हो गए और गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उनकी जेब से करीब 1200-1400 रुपये भी निकाल लिए। अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और मारपीट व लूट की धारा में केस दर्ज किया। साथ ही दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पांडेय ने बताया कि छानबीन की जा रही है।