अपशिष्ट व गंदा पानी तालाब में डाला जा रहा था, परेशान थे ग्रामीण
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मंगलवार को सलोन क्षेत्र के पूरे गुन्नू मजरे ममुनी गांव में पेठा बनाने के कारखाने पर छापामारी की। एसडीएम से शिकायत के बाद पहुंची टीम की जांच में शिकायत सही मिली। अपशिष्ट और कारखाने के गंदे पानी को तालाब में डाला जा रहा था जिससे दुर्गंध की वजह से गांव के लोग परेशान हैं। मनमानी उजागर होने के बाद पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही पेठा का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया। कारखाने के संचालन पर भी अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई।
क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम सलोन से शिकायत की थी। शिकायत पर सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार राय के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव की टीम मंगलवार को सलोन क्षेत्र के पूरे गुन्नू मजरे ममुनी गांव में साहू पेठा भंडार में छापा मारा। कारखाना गांव की आबादी के बींच संचालित मिला। जांच में यह भी पाया गया अपशिष्ट और कारखाने के गंदे पानी को तालाब में डालकर दूषित किया जा रहा है। दुर्गंध के कारण गांव के लोग परेशान हैं। जांच में शिकायत सही मिलने पर पेठा भंडार के पंजीयन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
कारोबार पर रोक लगाने के साथ ही पेठा का नमूना भी सील करके प्रयोगशाला भेजा गया। कारोबारी राधेश्याम साहू को बिना आदेश के कारोबार न करने के आदेश दिए गए। ऐसा करने पर मुकदमा किया जाएगा। सीएफएसओ इंद्र बहादुर यादव ने बताया कि जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई। पेठा बनाने के काम पर भी रोक लगाई गई है।
