संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 11 May 2023 12:06 AM IST
रायबरेली। गर्मी में लोगों को पेयजल की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व को शहरी क्षेत्र और डीपीआरओ को ग्रामीण क्षेत्र का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
नोडल अधिकारियों को पेयजल की समस्याओं की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। डीएम माला श्रीवास्तव ने बताया कि गर्मी तेज होने से पहले हैंडपंपों का दुरुस्त करा लिया जाए। खराब हैंडपंपों की सूची तैयार करके उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या होने पर डीपीआरओ गिरीशचंद्र के मोबाइल नंबर 6306206736 पर संपर्क किया जा सकता है। शहरी क्षेत्र में एडीएम वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा के मोबाइल नंबर 9454417630 पर संपर्क किया जा सकता है। डीएम ने कहा कि जहां जरूरी हो वहीं टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाए।
