क्षेत्र पंचायत की बैठक: ग्राम पंचायत सदस्यों व प्रधानों ने खड़ंजा, इंटरलॉकिंग की उठाई आवाज
विकास कार्यों और पात्रों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ : ब्लॉक प्रमुख
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊंचाहार (रायबरेली)। ब्लॉक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। इसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने अपने गांवों में विकास कार्य के लिए मुद्दा उठाया। सर्वसम्मति से बैठक में नाली, खड़ंजा, इंटरलाॅकिंग व घाटों के सुंदरीकरण के लिए पौने चार करोड़ रुपये के प्रस्ताव पास हुए। विकास कार्य होने से गांव के लोगों को राहत मिलेगी।
बैठक में पचखरा ग्राम प्रधान सीता देवी ने आदर्श बाजार का सुंदरीकरण कराने की मांग उठाई। वहीं कंदरावां की बीडीसी सदस्य सीतापति ने गांव में पात्रों को प्रसाधन न मिलने का मुद्दा उठाया। ब्लॉक प्रमुख सत्याभामा मौर्या ने जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ और पात्रों को प्रसाधन दिलाने का निर्देश दिया। शहजादपुर ग्राम प्रधान आशा देवी ने बादशाहपुर घाट के सुंदरीकरण व गोला घाट के लिए इंटरलाॅकिंग बनवाने व अरखा गांव के बीडीसी सदस्य आशीष पांडेय ने बीडीसी सदस्यों पर हो रहे हमलों को रोके जाने व उनको सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।
बैठक में बलिकरन पटेल, दिनेश पाल, पुष्पा सिंह, सुमन देवी, विजय यादव, आरके गौतम, मोनू कुमारी, राम मनोहर ने अपने-अपने गांवों में नाली, खड़ंजा, इंटरलाॅकिंग, पेयजल, प्रसाधन की व्यवस्था न होने की बात उठाई। इसके बाद सर्वसम्मति से लगभग तीन करोड़ 76 लाख रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव पर मुहर लगी।
ब्लॉक प्रमुख ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि क्षेत्र पंचायत विकास के लिए आने वाली धनराशि शत-प्रतिशत गांवों में लगाई जाएगी। विकास कार्यों से कोई गांव अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि गंगा घाटों के सुंदरीकरण व गोला घाट की सड़क, गांवों में लोगों को बैठने के लिए सार्वजनिक स्थल पर सीमेंट की बेंच बनाई जाएगी। इसके लिए पौने चार करोड़ की योजना पास की गई है। इस मौके पर बीडीसी सदस्य आराधना श्रीवास्तव, यार मोहम्मद, गोलू भदौरिया, नरेंद्र यादव, अमरनाथ मौर्य मौजूद रहे।
बैठक में बाहरी लोगों को बुलाया, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ऊंचाहार (रायबरेली)। ब्लॉक सभागार में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक के बाद भाजपा नेता व मदारीपुर के बीडीसी सदस्य अभिलाष चंद्र कौशल की अगुवाई में कुछ बीडीसी सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बैठक को अवैध करार दिया और कहा कि इसमें बाहरी लोगों को बुलाया गया। बीडीसी सदस्य ने एसडीएम से बैठक निरस्त कराने की मांग की। भाजपा नेता ने एसडीएम को बताया कि ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ 15 नवंबर को अविश्वास हो गया है, जिसकी रिट भी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। 75 में 56 बीडीसी विरोध में है। इसलिए बैठक में बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर शामिल किया गया है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।
