
रायबरेली में मंगलवार को गदागंज कस्बे में खराब ट्रांसफार्मर न बदले जाने के विरोध में प्रदर्शन कर
गदागंज (रायबरेली)। दीनशाह गौरा ब्लॉक क्षेत्र के गदागंज कस्बे में ट्रांसफार्मर खराब होने से पिछले 36 घंटे से बिजली संकट से जूझ रहे उपभोक्ताओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर पावर कारपोरेशन के अभियंताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद अभियंताओं की नींद टूटी, तब कहीं जाकर उन्होंने ट्रांसफार्मर को बदलवाया।
गदागंज थाने के निकट ट्रांसफार्मर लगा है। इससे करीब एक हजार आबादी को बिजली आपूर्ति की जाती है। रविवार को ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। बिजली के बगैर व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा था। उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया और मंगलवार को इसके खिलाफ उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
उपभोक्ता समर बहादुर सिंह, राकेश मौर्या, पप्पू चौधरी, नारायण त्रिवेदी, अमित मौर्य, राजू सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने मोबाइल चार्ज करने तक में दिक्कत हुई। प्रदर्शन की जानकारी पर ट्रांसफार्मर बदला गया। जेई नितीश दुबे ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलवा दिया गया है।
