54 में से महज 24 डाकघरों में ही आधार बनाने की सुविधा

आधार न बनने से जरूरतमंद हो रहे परेशान, पड़ रहा भटकना

संवाद न्यूज एजेंसी

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। प्रधान डाकघर में आधार बनाने का कार्य न हो पाने से जरूरतमंद इधर उधर भटक रहे हैं। दूसरी तरफ विभागीय अधिकारी शिकायत के बाद भी परेशानी से छुटकारा दिलाने को उदासीन बने हैं। इसके चलते ही शहर के प्रधान डाकघर में बृहस्पतिवार को आठवें दिन भी आधार कार्ड बनाने का कार्य ठप रहा। इससे आधार बनवाने पहुंचे सौ से अधिक जरूरतमंदों को लौटना पड़ा।

जिले में दो प्रधान डाकघर समेत कुल 54 डाकघरों में से महज 24 में ही आधार कार्ड बनाए जाने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। यहां पर भी घंटों लाइन में लगने के बाद भी आधार कार्ड बन जाए इसकी कोई गारंटी नहीं होती।

खराबी होने पर डाकघर के अफसर तकनीकी खराबी होने का नोटिस चस्पा कर चुप्पी साध लेते हैं। आईटीआई निवासी मोनू और शक्ति नगर की रहने वाली नेहा ने बताया कि उन्हें आधार कार्ड का नंबर लिंक कराना था। प्रधान डाकघर पहुंचने पर पता चला कि तकनीकी खराबी से आधार कार्ड का कार्य बंद है। उन्हें बीते आठ दिन

से बिना काम पूरा किए ही लौटना पड़ रहा है।

बछरावां उपडाकघर में दो महीने से प्रिंटर खराब : बछरावां कस्बा स्थित उपडाकघर में प्रिंटर की खराबी से बीते दो माह से आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए आने वालों को लौटना पड़ता है। डाकघर में कभी स्टाफ की कमी तो कभी कंप्यूटर और प्रिंटर खराबी की बात कहकर दूसरी जगह आधार बनवाने के लिए जाने को कहा जाता है। उप डाकपाल राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि सिस्टम की खराबी के साथ ही स्टाफ की आधार बनाने में समस्या बनी है।

जल्द होगा समस्याओं का समाधान

डाकघरों में आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। कुछ एक जगहों पर तकनीकी फॉल्ट के कारण काम काज में परेशानी आ रही है। इसे जल्दी दूर कर आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू कराया जाएगा। ताकि जरूरतमंदों को परेशानी न उठानी पड़ी। -राकेश कुमार अवस्थी, डाक अधीक्षक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *