क्रासर

परियोजना निदेशक व बीडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश

डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में 93 मामलों में मौके पर छह निपटाए

संवाद न्यूज एजेंसी

महराजगंज (रायबरेली)। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे कोटवा मदनिया के ग्राम पंचायत सदस्यों ने डीएम माला श्रीवास्तव को इस्तीफा सौप दिया। सदस्यों रामकरण, इम्तियाज अहमद, मिथिलेश, छत्रपाल, सुशील कुमार, रामलली, रामकली ने प्रधान पर गंभीर आरोप जड़े। खुली बैठक न कराने व सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया। डीएम ने डीआरडीए के परियोजना निदेशक राजेश मिश्रा व बीडीओ वर्षा सिंह को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए।

संपूर्ण समाधान दिवस में बावन बुजुर्ग बल्ला के दिनेश कुमार ने नगर पंचायत का कूड़ा गांव में डालने का आरोप लगाया। इससे संक्रमण का खतरा है। डीएम ने अधिशासी अधिकारी को तुरंत मामले को देखकर समाधान के आदेश दिए। इसी तरह एक एक करके डीएम ने 93 मामलों को सुनकर मौके पर छह मामलों को निस्तारित कर दिया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह, एडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी, एसडीएम राजितराम गुप्ता, तहसीलदार अभिनव पाठक जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. वैभव त्रिपाठी, सीओ इंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

इनसेट

साहब, गुमराह कर विवादित मकान का ले लिया बयाना

लालगंज। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में चिलौला की रिचा देवी ने एक व्यक्ति पर विवादित मकान का बैनामा कराने के लिए 60 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया। भोजपुर के दीपू ने कब्रिस्तान की निर्धारित भूमि से अधिक पर कटीले तार लगाकर कब्जा करने का आरोप लगाया। तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक-एक करके इस तरह की 50 शिकायतें आईं, जिसमें चार शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका। सीओ महिपाल पाठक, नायब तहसीलदार वेद प्रकाश, अभिजात, एसडीओ सूर्य प्रताप सिंह, बीईओ कुलदीप आदि मौजूद रहे।

इनसेट

सुनीता ने पांचवीं बार लगाई जमीन की पैमाइश की गुहार

ऊंचाहार। तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने 30 शिकायतें सुनीं। पूरे भद्दी मजरे पचखरा गांव के चंद्रशेखर पाठक ने पानी टंकी से आपूर्ति शुरू न होने का आरोप लगाया। मखदुमपुर गांव के जागेश्वर ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा का आरोप लगाया। खालिकपुर कला की सुनीता ने पांचवीं बार बैनामे के जमीन की पैमाइश कराने की गुहार लगाई। किसुनदासपुर की माधुरी ने पड़ोसी भूमिधरी जमीन पर निर्माण करने की शिकायत की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *