क्रासर
युवती से फोन पर करता था बातचीत, घर वालों से गालीगलौज
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊंचाहार (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के चलते दबंगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू उसके सीने में लगा और वह गिर गया। उसे गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यही नहीं आरोपियों ने घायल की बहन के साथ भी गालीगलौज किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
गांव निवासी संजय कुमार (२२) पुत्र राजेश कुमार का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसकी युवती से मोबाइल पर बातचीत भी होती है। इससे नाराज होकर युवती के घर वालों ने रविवार को युवक के घर पर धावा बोल दिया। उसकी बहन के साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान संजय बहन को बचाने दौड़ा तो युवती के भाई मंजीत ने उस पर चाकू से वार कर दिया। चाकू उसके सीने में लगा और वह गिर पड़ा। घर वालों ने दौड़ाया तो हमलावर भाग निकले।
खून से लथपथ युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक की मां ने युवती की मां गीता देवी, बहन कामिनी, भाई मंजीत व विनोद के खिलाफ कोतवाली तहरीर दी है। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मां की तहरीर पर गांव के ही चार लोगों पर चाकू से हमला करने, मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।