मायके गई थी मां, घर में अकेला था, हत्या की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के गुमावां गांव में संदिग्ध हालात में एक युवक का शव घर के अंदर मां की साड़ी के फंदे से लटकता मिला। मां ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
गुमावां गांव निवासी पंकज शुक्ला (23) की मां आशा देवी गांव के ही प्राइमरी पाठशाला में रसोईया के पद पर कार्यरत है। पंकज गांवों में जाकर पूजापाठ व कथा कराता था। मां छुट्टियां होने के कारण अपने मायके कोड़रास गांव गई थी। पिता श्रवण मानसिक रूप से बीमार रहता है। बुधवार को पंकज घर पर अकेला था। बृहस्पतिवार की सुबह कच्चे घर में मां की साड़ी के सहारे पंकज का शव धन्नी पर लटका मिला। ग्रामीणों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉ. अमित सिंह ने मृत घोषित कर दिया।
मां को जैसे ही बेटे की मौत की जानकारी मिली। वह रोते-बिलखते सीएचसी शिवगढ़ पहुंची। मृतक का छोटा भाई प्रवीण दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। मां ने बताया कि बुधवार की शाम को गांव में ही कुछ लोगों से बेटे का विवाद हुआ था। उसके बाद सुबह बेटे की मौत की सूचना मिली। उसके बेटे की हत्या की गई है। थानेदार अरुणेश गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।