संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 09 Oct 2023 12:30 AM IST
लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवती का शव आम के पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला। शव देख मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने युवती की पहचान मदूदपुर गांव निवासी राजाराम की बेटी सोना (40) के रूप में की। उसके गले में रस्सी का फंदा कसा था। सोना अविवाहित थी। मृतका के भाई श्रीनाथ ने बताया कि सोना मानसिक रूप से बीमार थी। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।