संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Mon, 28 Aug 2023 12:26 AM IST

क्रासर

सलोन पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, दो की तलाश में छापामारी

संवाद न्यूज एजेंसी

सलोन (रायबरेली)। फर्जी कंपनी बनाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर तीन लोगों ने १०० लोगों से करीब दो करोड़ रुपये की ठगी कर ली। एक पीडि़त पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके रविवार को मुख्य आरोपी को दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी खुद को कंपनी का सीईओ बताता था। वहीं दो आरोपियों की तलाश में स्थानीय पुलिस छापामारी कर रही है।

सलोन कोतवाली क्षेत्र के उमरन निवासी अंकुश मौर्या ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रमजानी का पुरवा मजरे केवली महिमा निवासी मो. सलमान, रोहनिया निवासी आशीष तिवारी, हरिताभ तिवारी ऑनलाइन एप एमटीएफई से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर कम समय में ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर २० हजार रुपये जमा करा लिए। सलमान खुद को कंपनी का सीईओ बताया करता था। इन लोगों ने क्षेत्र के करीब १०० लोगों से दो करोड़ रुपये की ठगी की। जब हम लोग दोगुने पैसे की डिमांड करने लगे तो आरोपी हम लोगों को धमकाने लगे। पैसा भी वापस नहीं किया। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि सलमान को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। इन लोगों ने फर्जी कंपनी बनाकर ज्यादा मुनाफा लालच देकर लोगों से ठगी का काम करते थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *