संवाद न्यूज एजेंसी
ऊंचाहार (रायबरेली)। बछरावां विधायक श्यामसुंदर भारती के लेटर पैड पर ऊंचाहार देहात ग्राम प्रधान के खिलाफ विकास कार्यों में गड़बड़ी की शासन से शिकायत हुई है। पत्र की फोटो काॅपी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसके बाद विधायक ने दूसरा पत्र लिखकर लेटर पैड फर्जी होने की बात कहते हुए मामले से किनारा कर लिया। किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।
विधायक के लेटर पैड पर ग्राम प्रधान धनराज यादव के खिलाफ विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। विधायक का पत्र अपर मुख्य सचिव को भेजा गया है। फोटो वायरल होने के बाद प्रधान विधायक के पास पहुंचा तो उन्होंने अपने पैड पर दूसरा पत्र जारी किया। इसमें शिकायती पत्र फर्जी होने बात कही। बछरावां विधायक ने बताया कि लेटर पैड फर्जी है, लेकिन किसी पर एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। विचार करेंगे।
गले नहीं उतर रही बात
लोगों की मानें तो मामले में विधायक की भूमिका संदिग्ध है। उनके लेकर पैड पर शिकायत की फोटो वायरल होने बाद जानकारी हुई, लेकिन विधायक का किसी पर मुकदमा दर्ज न कराना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। विधायक के नाम से शिकायत करने की हिमाकत करने वाले पर उनकी मेहरबानी की चर्चा है।