सरोजनीनगर। गंगानगर इलाके में किराये पर रहने वाली सुशीला (26) ने शनिवार देर रात खुदकुशी कर ली। साथी कर्मचारी ने रविवार सुबह शव लटका देख पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि सुसाइड नोट नहीं मिला है। पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग आई है। हालांकि, विसरा सुरक्षित किया गया है। खुदकुशी के कारण की पड़ताल की जा रही है।

मूलरूप से हमीरपुर की रहने वाली सुशीला गंगानगर में बंधन बैंक में कलेक्शन एजेंट थी। बैंक के ऊपरी हिस्से में ही किराये पर रहती थी। उसके साथ अन्य महिला कर्मचारी भी रहती थी।

शनिवार रात सभी खाना खाने के बाद सो गए। सुशीला ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पंखे के कुंदे से दुपट्टा का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।

बरामदे में सो रही साथी कर्मचारी रविवार सुबह उठी तो सुशीला का कमरा बंद था। कई बार दस्तक दी, लेकिन नहीं खुला। खिड़की से झांसा तो सुशीला का शव लटक रहा था।

मृतका के भाई शिवाकांत ने सुशीला की हत्या का आरोप लगाया है। भाई के मुताबिक, बीती शनिवार को उसकी सभी से बात हुई थी। ऐसा नहीं लगा कि वह यह कदम उठा लेगी।

आरोप है कि उसकी बहन का शुक्लागंज स्थित बैंक में बीते दिनों एक कर्मचारी से विवाद हुआ था। इसके बाद वह वहां से चली आई थी। शिवाकांत ने बताया कि पिछले मंगलवार को ही उसने यहां के बैंक में ज्वाॅइन किया था। चार ही दिन में उसके साथ क्या हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली।

शिवाकांत का कहना है कि पुलिस ने सुशीला की बॉडी को भी नहीं दिखाया। सिर्फ चेहरा ही दिखाया। उनका कहना है कि इसको लेकर वह पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *