संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 15 Oct 2023 12:25 AM IST
रायबरेली। मिल एरिया क्षेत्र में एक महिला को बंधक बनाकर मारने-पीटने के बाद पति ने उसे तलाक दे दिया गया। महिला का आरोप है कि उसके संतान नहीं होने पर पति ने ऐसा किया। मिल एरिया क्षेत्र के ग्राम वलीपुर निवासी रजिया का आरोप है कि उसकी 20 साल पहले मो. उमर से शादी हुई थी। कोई संतान नहीं होने पर पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता है। गत बृहस्पतिवार को उसने कमरे में बंद करके मारापीटा और तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।