संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 21 Jun 2023 12:45 AM IST
रायबरेली। डीपीआरओ के नाम पर खंड प्रेरक से एक लाख रुपये मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद बछरावां के एडीओ (पंचायत) को हटाकर राही ब्लॉक से संबद्ध कर दिया गया है। एडीओ के खिलाफ जांच भी शुरू करा दी गई है। मंगलवार के अंक में अमर उजाला में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद डीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
बछरावां के खंड प्रेरक अंकित अवस्थी और एडीओ पंचायत प्रेमपाल सिंह के बीच बातचीत का कथित ऑडियो गत सोमवार को वायरल हुआ था। ऑडियो में एडीओ बोल रहा है कि डीपीआरओ एक की मांग कर रहे हैं…। फोन पर बात नहीं, ब्लॉक आओ, तुम्हारे सामने बात करते हैं। मामले में खंड प्रेरक ने बछरावां थाने में तहरीर दी, जबकि एडीओ पंचायत ने एसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की।
अमर उजाला ने 20 जून के अंक में डीपीआरओ एक लाख मांग रहे हैं…। शीर्षक से खबर प्रकाशित की। खबर छपते ही मामले को डीएम माला श्रीवास्तव ने गंभीरता से लिया। डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत बछरावां प्रेमपाल सिंह को राही ब्लॉक से संबद्ध करके तत्काल योगदान देने के आदेश दिए हैं। साथ ही मामले की जांच भी शुरू करा दी है।