संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 27 Nov 2023 12:43 AM IST
रायबरेली। बछरावां कस्बे में एक कुत्ते ने दो दिन में 12 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। इससे लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं। उन्होंने कुत्ते को पकड़वाने की मांग की है।
कस्बे के महराजगंज तिराहे के पास रहने वाले मयंक, बाबूलाल, दीपक पटेल, सुनीता, राधा, राजेश, कृष्णकुमार, उमा समेत 12 लोगों को एक एक कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। इनमें आठ लोगों ने सीएचसी में इलाज कराया। अन्य चार लोगों ने निजी अस्पताल में उपचार कराया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुत्ते के आतंक से घरों से निकलने में डर लगता है। कुत्ते के डर के चलते लोग हाथ में डंडा लेकर निकलते हैं। उन्होंने बच्चों का घर के बाहर खेलना बंद करा दिया है।
