पति ने जांच कराकर कार्रवाई की मांग की

रायबरेली। जिले में नर्सिंगहोम संचालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को एक और मामला डीएम के सामने पहुंचा। बछरावां क्षेत्र के रहने वाले रामकिशुन ने डीएम को शिकायतीपत्र देकर आरोप लगाया कि उसने अपनी पत्नी राज कुमारी को इलाज के लिए बछरावां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप लगाया कि बीती 19 मार्च को पत्नी को भर्ती कराया तो चिकित्सक ने ब्लड मंगवाया। आरोप है कि ब्लड लाने के बाद रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक चढ़ाया गया। ब्लड चढ़ाने के दौरान ही पत्नी की हालत खराब हो गई। 20 मार्च को निजी अस्पताल के चिकित्सक ने पत्नी की हालत खराब होने पर उसे लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवा दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित का आरोप है कि ब्लड चढ़ाने में गड़बड़ी के कारण ही पत्नी की मौत हुई है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने सीएमओ को मामले की जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जो भी शिकायत है उसकी जांच कराकर जल्द कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *