रायबरेली। उमरन से मतरमपुर मार्ग को बार-बार मांग के बाद भी ठीक न कराने पर बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। ग्रामीणों ने सड़क पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क को ठीक कराने की मांग की। सड़क को लेकर एक ज्ञापन भी बीडीओ को भेजा।

रोहनिया ब्लाक के उमरन से मतरमपुर होकर मुरैठी के निकट सलोन से परियावां मार्ग को जोड़ने वाला मार्ग हादसे का पर्याय बन गया है। बसपा शासन काल में अंबेडकर गांव योजना के तहत परसीपुर से मतरमपुर व मतरमपुर से मुरैठी के लिए पूर्व विधायक अजय पाल सिंह ने सड़क का निर्माण कराया था। प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अब सड़क को दोबारा बनाया जा रहा है, लेकिन काम पूरा न होने के कारण लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है। आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। सड़क अधूरी होने से नाराज प्रधान दिनेश सिंह, पूर्व बीडीसी निरंजन सिंह, जगदीश यादव, रामबहादुर, पियूष सिंह, राजेंद्र यादव, रामसेवक सरोज, रामफेर, रामू पांडेय, छेदीलाल, जगतबहादुर सिंह, सुखलाल, रामसजीवन, रजनीश द्विवेदी, अर्जुन पटेल, बृजलाल, अमरनाथ सरोज आदि ग्रामीणों ने सड़क पर पहुंचकर प्रदर्शन करके नारेबाजी की। ग्रामीणों ने सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की। प्रधान ने बताया कि मार्ग इन दिनों खस्ताहाल है। आए दिन लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *