रायबरेली। दुर्गा इंटरमीडिएट कॉलेज जवाहर विहार कॉलोनी में रविवार को धूमधाम से मदर्स डे मनाया गया। कक्षा तीन एवं चार के बच्चों ने बनके तेरा साया… गीत पर डांस किया तो सभी बच्चे थिरकने लगे। सभी अध्यापिकाओं और माताओं ने केक काटा। इस मौके पर हुई प्रतियोगिताओं में माताओं के साथ बच्चों ने भी डांस, एक्टिंग, गीत, फैंसी ड्रेस में अपनी प्रतिभा दिखाई। माताओं को सम्मानित किया गया। डांस में प्रीति तिवारी, सीमा एवं लक्ष्मी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। संगीत में लक्ष्मी, गुडिय़ा, सरिता, मंजू एवं अनिता चौधरी पुरस्कृत हुईं। एक्टिंग में राजलक्ष्मी सम्मानित हुईं। प्रधानाचार्य ऋतु शुक्ला ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। संवाद

रायबरेली। सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलाखारा में मदर्स डे पर बच्चों ने आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड और पोस्टर बनाए। कला अध्यापक रमाकांत मौर्य, आशुतोष मौर्य, रूपम सविता की देखरेख में आभा, सलोनी, प्रिया मौर्या, तनिष्क, नैंसी, साक्षी, शिवांशी, हिमांशी, शिवांश प्रताप सिंह, अनिकेत, कृष्णा सिंह, रमन, आर्यन, दिव्यांशु यादव, प्रियांशी, अंशिका तिवारी आदि बच्चों ने अपने हाथों बनाए ग्रीटिंग कार्ड और पोस्टर में माताओं के प्रति स्नेह को व्यक्त करने के लिए आकर्षक चित्र और भावनात्मक संदेश लिखे। बच्चों ने अपनी माताओं को ग्रीटिंग कार्ड भेंट भी किए। विद्यालय में मानव श्रृंखला के जरिए बच्चों ने मां लिखा।

रायबरेली। शाश्वत एकेडमी सूची में मदर्स डे पर पोस्टर प्रतियोगिता और शुभकामना संदेश प्रतियोगिता कराई गई। इसमें बच्चों ने पोस्टर पर मां का चित्र बनाया और उनके नाम संदेश लिखा। सबसे अच्छा पोस्टर बनाने और संदेश लिखने वाले पांच बच्चों शिवांशु, ज्योति, पुष्कर, शिवा और आरती को प्रबंधक अनुज पांडेय ने मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजन में सुभाष चंद्र त्रिपाठी, शुभम जोशी, विशंभर सिंह, कल्पना, निधि, आंचल, काजल, प्रतिभा आदि ने सहयोग किया। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *