क्रासर
पांच पार्कों और डिग्री कॉलेज चौराहा का कराया जाएगा सौंदर्यीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। शहर की नई सरकार गठित होने के बाद अब विकास की बारी है। नगर क्षेत्र में विकास का पहिया दौड़ाने के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। पांच पार्कोंं और एक चौराहे का न सिर्फ सौंदर्यीकरण होगा बल्कि 12 नई सड़कें बनवाई जाएंगी। रात के समय मोहल्ला रोशनी से जगमग हो सकें, इसके लिए स्ट्रीट लाइटें लगवाने का कार्य कराया जाएगा। बजट मिल गया है। इन विकास कार्यों को कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
शहर क्षेत्र के 34 मोहल्लों में ढाई लाख की आबादी रहती है। नगर निकाय चुनाव के चलते विकास कार्य रुक गए थे। अब नए चेयरमैन के कुर्सी संभालने के बाद विकास कार्यों को कराने के लिए हरी झंडी मिली है। 15वें वित्त आयोग से विकास कार्यों पर तीन करोड़ 55 लाख रुपये खर्च करने का खाका तैयार किया गया है। तुलसी नगर, सूबेदार का पुरवा, ज्योतिबा नगर, सर्वोदय नगर, कैलाशपुर, न्यू राना नगर, शिवाजी नगर, शिवपुरम, न्यू बजरंग नगर, जगदीशपुरम व अखिलेशपुरम समेत 12 स्थानों पर नई सड़कें बनाई जाएंगी।
इंदिरा नगर, सुपर मार्केट, जवाहर विहार कॉलोनी, आनंद नगर, सीवर पंप स्टेशन पार्क जवाहर विहार कॉलोनी स्थित पार्क का सौंदयीकरण कराया जाएगा ताकि इन मोहल्ले के लोगों को सुबह और शाम घूमने फिरने का मौका मिल सके। पार्कों में झूले की व्यवस्था कराई जाएगी, ताकि बच्चे भी खेलकूद का लुत्फ उठा सके। डिग्री कॉलेज चौराहा का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। जिन मोहल्लों में स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, वहां पर नई स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम कराया जाएगा।
इनसेट
कवर्ड नाला निर्माण पर खर्च होंगे दो करोड़
शहरवासियों को जलभराव से राहत दिलाने के लिए कवर्ड नाला निर्माण कराया जाएगा। इस पर 15वें वित्त आयोग से करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पालिका के अधिकारियों के मुताबिक, जवाहर विहार कॉलोनी, घसियारी मंडी, शक्ति नगर, गायत्रीपुरम व मलिकमऊ कॉलोनी में कवर्ड नाला निर्माण कराया जाएगा। कवर्ड नाला निर्माण कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।
इनसेट
फोटो संख्या ११
शहर में विकास कार्य कराना पहली प्राथमिकता है। पांच पार्कों, एक चौराहा का सौंदर्यीकरण, १२ नई सड़कें बनवाने और नई स्ट्रीट लगवाने पर साढ़े तीन करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा। कवर्ड नाला निर्माण पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन कार्यों को कराना शुरू करा दिया जाएगा।
शत्रोह्न सोनकर, पालिकाध्यक्ष