Brothers sleeping in verandah bitten by snake, died

पृथ्वीपुर गांव में सांप काटने से दो सगे भाइयों की मौत के बाद बिलखते परिजन। -संवाद

इलाज कराने के बजाय झाड़फूंक के चक्कर में पड़े रहे परिजन

घटना से घर वालों में मचा कोहराम, पुलिस ने पहुंचकर की जांच

संवाद न्यूज एजेंसी

सलोन (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात कमरे के अंदर सो रहे सगे भाइयों को सांप ने डस लिया। इससे दोनों की मौत हो गई। खास बात ये है कि सर्पदंश के बाद परिजन इलाज कराने के बजाय झाड़फूंक कराने के चक्कर में पड़े रहे। एक बच्चे की मौत के बाद दूसरे बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दो भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

सलोन कोतवाली क्षेत्र के गनेशीगंज मजरे पृथ्वीपुर निवासी शिवकुमार अग्रहरि उर्फ पप्पू का बड़ा बेटा मयंक (12) और यश (10) शनिवार की रात खाना खाने के बाद बरामदे में तख्त पर सो गए। पिता बच्चों के बगल में चारपाई डाल कर सो गया। कमरे में शिवकुमार की पत्नी पुष्पा और सबसे छोटा लड़का वशु (4) सो रहे थे। रात लगभग 12 बजे अचानक छोटा लड़का यश चीखने लगा।

पूछने पर परिजनों को बताया कि किसी जंतु ने उसके बाएं हाथ की अंगुली में काट लिया है। परिजन गांव के बंगाली के पास किशोर को झाड़फूंक कराने के लिए ले गए। करीब 10 मिनट बाद बड़े लड़के मयंक के दाहिने हाथ की बाजू में सांप ने काट लिया। किशोर तेज-तेज से चीखना शुरू कर दिया कि उसे सर्प ने डस लिया है। इसके बाद पूरे गांव के लोग एकत्र हो गए। बड़े लड़के को भी लेकर परिजन झाड़फूंक कराने बंगाली के पास चले गए। इसी बीच यश की मौत हो गई, जबकि बड़े लड़के मयंक की हालत बिगड़ता देख परिजन उसे सीएचसी सलोन लेकर भागे। इमरजेंसी में मौजूद डॉ. अजय शंकर वर्मा ने बच्चे की हालत को देखते हुए तत्काल प्राथमिक उपचार देकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान मयंक ने भी दम तोड़ दिया। दोनों बेटों की आकस्मिक मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने बताया कि लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास मयंक को गंभीर अवस्था में लाया गया था। रेफर के बाद जिला अस्पताल में इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। यश को रविवार की सुबह 8.30 बजे मृत अवस्था में लाया गया था। सर्प के डसने से दोनों बच्चों की मौत हुई है। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि गांव पहुंचकर घटना की पड़ताल की गई। सर्प के डसने से दो भाइयों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *