संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 19 May 2023 01:55 AM IST
लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में तैनात डॉक्टर सचिन मलिक से 11 मई को बाइक सवार दो लुटेरे आईफोन छीन ले गए। घटना के छह दिन बाद बुधवार को वजीरगंज पुलिस ने लूट की जगह चोरी का केस दर्ज किया। डॉक्टर सचिन मलिक बलरामपुर कैंपस के पास ही बने डॉक्टर्स क्वार्टर में रहते हैं। उनके मुताबिक, 11 मई की रात करीब नौ बजे वह रोज की तरह ड्यूटी खत्म करके अपने क्वार्टर पैदल जा रहे थे।
इस बीच कॉल आ गई और वह फोन पर बात करने लगे। थोड़ी देर के बाद पीछे से बाइक सवार दो लुटेरे उनके हाथ से आईफोन छीन ले गए। पीड़ित ने वजीरगंज पुलिस से शिकायत की। घटना के छह दिन बाद बुधवार को पुलिस ने लूट के बजाए चोरी की धारा में केस दर्ज किया।