संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 01 Nov 2023 12:39 AM IST
रायबरेली। लखनऊ से रायबरेली आ रही रोडवेज की एक बस में सभी सवारियां बिना टिकट मिलीं। सोमवार की आधी रात सभी नौ यात्रियों के बिना टिकट मिलने पर एआरएम नेपरिचालक को निलंबित कर दिया गया है।
लखनऊ के यातायात निरीक्षक मो. इरफान की टीम ने सोमवार रात शहर के त्रिपुला चौराहे पर एक बस को रोककर चेक किया। लखनऊ से आ रही बस में छह यात्री आलमबाग से ऊंचाहार, एक जगतपुर, दो यात्री बछरावां से ऊंचाहार के लिए बैठे थे। परिचालक ने किराया लेने के बाद भी टिकट नहीं बनाया।
बस में नौ यात्रियों के बिना टिकट मिलने की रिपोर्ट पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने मंगलवार को नियमित परिचालक श्याम चौधरी को निलंबित कर दिया।बताया कि रात में बस में बिना टिकट नौ यात्री पकड़े गए।