रायबरेली। बछरावां कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को बस स्टाॅप पर भिक्षा मांग रहे मासूम को बस ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अक्सर यहीं पर आने-जाने वाले मुसाफिरों से भिक्षा मांगता था। उसकी मौत से घर वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
कस्बे के मलिन बस्ती शिवगढ़ रोड के रहने वाला पीतांबर (5) पुत्र पप्पू भिक्षा मांगने के लिए बस स्टाॅप गया था। इसी दौरान आलमबाग फतेहपुर डिपो की बस आ गई। बस से उतर रहे यात्रियों से भिक्षा मांगने के लिए बढ़ा। इसी दौरान चालक ने बस बढ़ा दी। इससे वह बस के अगले पहिया के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चालक और परिचालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। (संवाद)