संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Thu, 08 Jun 2023 11:57 PM IST

रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। बाइक सवार मृतक युवक और घायल हेलमेट नहीं लगाए थे। नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे हुलास मजरे भेलिया गांव निवासी धीरज कुमार (25) गांव के ही अपने साथी जितेंद्र कुमार, करन (19) के साथ बाइक से सुभावतपुर गौरीगंज से निमंत्रण से लौट रहे थे। छतोह गांधी नगर रोड पर बनी गांव के पास सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि धीरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी जितेंद्र, करन घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक सवार एवं अमेठी जिले के ननकइ पूरे दोस्तपुर ऐंधी निवासी अली हसन (35), नूरजहां (55), एक अन्य महिला घायल हो गई। 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल गौरीगंज पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया।

युवक की मौत की सूचना घर पहुंचते घर में कोहराम मच गया। मां सरोजा देवी व पिता के आंसू नहीं थम रहे हैं। शादी के बाद मायके गई पत्नी कविता की हाथ की मेंहदी भी नहीं छूटी कि पति की जान चली गई। पिता नंदलाल के मुताबिक बेटा अपने साथियों के साथ निमंत्रण गया था। वापस लौटते समय उसकी सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। बेटे की अभी 15 मई शादी हुई थी। नसीराबाद एसओ राकेशचंद्र आनंद ने बताया कि केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *