संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Fri, 12 May 2023 12:08 AM IST

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात बाइकों में आमने-सामने टक्कर होने से एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों एक बाइक पर सवार होकर रायबरेली गए थे, जहां से घर लौट रहे थे। रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद शिक्षक के घर वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है। उधर हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार फरार हो गया।

ऊंचाहार थाना क्षेत्र के गनसरी निवासी रमाकांत पांडेय (52) और ब्राह्मणों के नंदौरा निवासी कमल शुक्ल रोहनिया ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौरा में शिक्षक थे। दोनों किसी काम से बाइक से रायबरेली गए थे। बाइक कमल शुक्ला चला रहा था और रमाकांत पांडेय पीछे बैठा था। जगतपुर कस्बे के उज्जवल पब्लिक स्कूल के पास ऊंचाहार की तरफ से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार रमाकांत पांडेय और कमल शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रमाकांत पांडेय की हालत में सुधार नहीं होने पर लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। रमाकांत हेलमेट नहीं लगाए था। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। यदि हेलमेट लगाए होता तो जान बच सकती थी। साथी शिक्षक कमल हेलमेट लगाए था। उसके हाथ पैर में चोट आई है। शिक्षक की मौत से बेटी शिवानी, पत्नी मधु समेत अन्य घर वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *