सलोन (रायबरेली)। कस्बे में मंगलवार को एक कारोबारी की बाइक की डिग्गी खोलकर टप्पेबाज ने 2.10 लाख रुपये पार कर दिए। घटना की जानकारी होने पर कारोबारी बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे स्थानीय लोगों ने संभाला और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की छानबीन में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक टप्पेबाज डिग्गी से पैसा निकालते दिखा। पुलिस उसकी पहचान का प्रयास कर रही है। यह घटना सलोन क्षेत्र के पूरे झपट्टी मजरे भवानीपुर निवासी कमलेश कुमार के साथ हुई।
वह गांव में ही सरसों की पिराई का कारखाना चलाता है। कमलेश का भारतीय स्टेट बैंक की सलोन शाखा में खाता है। खाते से उसने सुबह 11 बजे दो लाख 10 हजार रुपये निकाले और बाइक की डिग्गी में रखे। बैंक से निकला कमलेश कस्बे में स्थित मंगलम गारमेंट्स की दुकान पर कुछ देर के लिए रुक गया।
इसके बाद बाइक लेकर कारखाना पहुंचा और डिग्गी खोली तो उसमें रखे रुपये गायब थे। रुपये गायब होने के सदमे में कमलेश बेहोश होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने उसे संभाला। कस्बे में पहुंचकर कमलेश ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मंगलम गारमेंट्स की दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंभाली तो पता चला कि वहां एक युवक ने बाइक की डिग्गी खोलकर रुपये पार कर दिए। कोतवाल श्याम कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपी की पहचान का प्रयास किया जा रहे है।