क्रासर

आज भी नहीं आएगी जनता, पंजाब मेल और ऊंचाहार एक्सप्रेस

बदले मार्ग से चलाई जा रहीं कुछ गाड़ियां, लेटलतीफी से यात्री परेशान

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। भारी बरसात के कारण हुए जलभराव ने ट्रेनों का रास्ता रोक रखा है। अंबाला के विभिन्न रूटों के साथ ही अब उत्तराखंड के हरिद्वार क्षेत्र की कई ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। ट्रेनों के निरस्त होने और लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं। कई गाड़ियों को बदले हुए मार्ग से दौड़ाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को पंजाब मेल, जनता मेल, अर्चना एक्सप्रेस और ऊंचाहार एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनें निरस्त रहीं। अर्चना एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी चार ट्रेनें शुक्रवार को भी नहीं आएंगी।

अंबाला मंडल के सरहिंद-नंगलडैम, चंडीगढ़-सानेहवाल व सहारनपुर-अंबाला रेल खंड में भारी बारिश से जलभराव हो गया है। अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल, चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस और जम्मू तवी से पटना जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस निरस्त रही। दूसरी तरफ हरिद्वार-मोतीचूर रेल खंड में बारिश की वजह से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। इसका असर जनता मेल पर पड़ा है। बनारस और देहरादून के बीच दौड़ने वाली अप-डाउन जनता मेल बृहस्पतिवार को निरस्त रही। शुक्रवार को जनता मेल (अप-डाउन), पंजाब मेल (डाउन), ऊंचाहार एक्सप्रेस (डाउन) निरस्त रहेगी। निरस्त ट्रेनों में ऊंचाहार एक्सप्रेस लालगंज-डलमऊ के रास्ते तो बाकी ट्रेनें रायबरेली स्टेशन से होकर गुजरती हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि भारी जलभराव के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है।

काशी विश्वनाथ 11 घंटे लेट, दूसरे दिन आई ट्रेन

रायबरेली। बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बुधवार शाम की जगह तीन घंटे लेट होने की वजह से रात में आई। नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 11 घंटे लेट होने की वजह से बुधवार रात 10.40 बजे के स्थान पर बृहस्पतिवार सुबह 9.40 बजे पहुंची। इसी तरह बृहस्पतिवार को दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से आई। सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस और हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल पौन घंटे देर से पहुंची। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *