संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 23 Aug 2023 12:39 AM IST
खीरों (रायबरेली)। ब्लॉक क्षेत्र में खीरों-अतरहर मार्ग पर हरीपुर मिरदहा चक्की व खजुरिहा बांध के निकट बारिश में मिट्टी बह जाने से सड़क किनारे गड्ढे हो गए हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। खीरों से अतरहर को जाने वाले आठ किमी. लंबे मार्ग से प्रतिदिन साइकिल से दो हजार, स्कूली बच्चों के साथ ही एक हजार दोपहिया व 200 चार पहिया वाहन, 50 स्कूल बसें गुजरती हैं। अतरहर निवासी दीपू, खजुरिहा बांध के उपेंद्र सिंह, प्रेमशंकर, खीरों निवासी राजेश सोनी, रनापुर पहरौली निवासी मोहम्मद अतीक व विश्वनाथ खेड़ा निवासी आनंद यादव का कहना है कि जून में हुई बरसात से सड़क के किनारे की पटरी बह गई। मरम्मत न होने से सड़क भी बह गई। अब तक कई लोग इन गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता नूर आलम ने बताया कि बरसात की वजह से कई जगह मिट्टी बहने से गड्ढे हो गए हैं। जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी।