क्रासर

कहीं सुबह छह तो कहीं आठ बजे बहाल हुई, अंधेरे में रहे लोग

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। जिले में रविवार की रात बारिश होने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई। लाइनों में फॉल्ट तो कहीं इंसुलेटर खराब होने से 200 गांवों की बिजली आपूर्ति गुल रही। कहीं पर सुबह छह तो कहीं पर आठ बजे बिजली गुल रही। शहर में भी कई मोहल्लों की बिजली बंद रही। हालांकि कहीं पर दो घंटे तो कहीं पर तीन घंटे बाद बिजली बहाल हो गई। गांवों के हालत खराब रहे। लोगों को अंधेरे में रात बितानी पड़ी।

डलमऊ से कठगर विद्युत उपकेंद्र को आने वाली 33 केवी लाइन में फॉल्ट आया। इस वजह से रात करीब 12 बजे से सुबह तब बिजली बंद रही। इससे सैदनपुर, राजापुर, कठगर, मनेहरू, जफरापुर समेत 50 गांवों की बिजली बंद रही। इसी तरह रात करीब 11 बजे विद्युत उपकेंद्र उतरापारा से जुड़े खनुवा, मधुपुरी, बेलागुसीसी, सूरजकुंडा समेत 30 गांवों की बिजली बंद रही। इसके अलावा गदागंज, बरस, बेहटा, सूची, सलोन से जुड़े गांवों की बिजली भी बाधित रही। इसी तरह प्रगतिपुरम, आईटीआई, तेलियाकोट से जुड़े करीब 15 मोहल्लों की बिजली दो से तीन घंटे तक बंद रही।

उपभोक्ता रामकेश यादव, तिलकधारी सिंह, बसंतलाल, रामसुमेर तिवारी ने बताया कि बिजली के तार इतने जर्जर हैं कि आए दिन फॉल्ट बना रहता है। मामूली बारिश में भी बिजली चौपट हो जाती है। बिजली व्यवस्था सुधार के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। अधीक्षा अभियंता रामकुमार ने बताया कि बारिश की वजह से कुछ जगह लाइनों में फॉल्ट आए थे, जो ठीक करा दिए गए हैं, जिन्हें ठीक करा बिजली बहाल करा दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *