संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 09 Oct 2023 12:26 AM IST
शिवगढ़ (रायबरेली)। क्षेत्र में रविवार को बिजली कनेक्शन काटने पर संविदा लाइनमैन की पिटाई कर दी गई। इस घटना में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शिवगढ़ उपकेंद्र के संविदा लाइनमैन दिनेश कुमार के मुताबिक उसने चार दिन पहले बेडारू गांव में बिल नहीं चुकाने पर पंकज व हरिकरन के बिजली कनेक्शन काट दिए गए थे। रविवार को वह काटे गए कनेक्शन की चेकिंग करने गांव पहुंचा तो पता चला कि दोनों लोगों ने अवैध तरीके से बिजली का कनेक्शन जोड़ लिया है। इसकी शिकायत जेई से की।
जेई ने कनेक्शन दोबारा काटने का निर्देश दिया। कनेक्शन काटने की कोशिश के दौरान पंकज, हरिकरन के साथ हनुमान व आलोक कुमार ने उसकी पिटाई कर दी। लाइनमैन की घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।