मौजूद एक्सईएन समेत अन्य अफसरों को घेरा, केंद्र पर ताला जड़ने का प्रयास
50 हजार की आबादी एक माह से झेल रही परेशानी, नहीं हो रही कोई सुनवाई
फोटो संख्या एक से लेकर तीन तक।
संवाद न्यूज एजेंसी
परशदेपुर (रायबरेली)। उमस भरी गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती से नाराज उपभोक्ताओं का आक्रोश बृहस्पतिवार को फूट पड़ा। परेशान उपभोक्ताओं ने बिजली उपकेंद्र परशदेपुर का घेराव कर जमकर हंगामा काटा। उन्होंने इस दौरान केंद्र पर मौजूद एक्सईएन व अन्य अफसरों को घेर कर उपकेंद्र पर ताला जड़ने का भी प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल नाराज उपभोक्ता को शांत कर स्थिति को बिगड़ने से बचाया।
इस उपकेंद्र से जुड़ी करीब 50 हजार की आबादी बीते एक माह से अघोषित बिजली कटौती के कारण परेशानहाल है। इसकी शिकायत के बाद भी समस्या दूर कराने को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी उदासीन बने हैं। बिजली कटौती के कारण नलकूप न चल पाने से खेतों में धान की रोपाई का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। इस कारण सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को उठाना पड़ रही है।
बारा, फागूपुर, मधुकरपुर, बरावां, गोपालपुर, बंगला समेत ६० गांव की बिजली आपूर्ति विद्युत उपकेंद्र परशदेपुर से होती है। एक माह से बिजली की आवाजाही की समस्या कायम बनी है। इससे परेशान क्षेत्रीय उपभोक्ताओं का गुस्सा बृहस्पतिवार सुबह फूट पड़ा। नाराज लोगों ने एकजुट होकर उपकेंद्र का घेराव करते हुए बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार हंगामा करते हुए उपकेंद्र पर ताला जड़ कर उसे बंद कराने का प्रयास भी किया। इस दौरान उपकेंद्र पर मौजूद एक्सईएन समेत अन्य अधिकारियों को भी नाराज उपभोक्ताओं के गुस्से का शिकार होना पड़ा। क्षेत्रीय नागरिक कुंवर प्रताप सिंह, संतोष सिंह, उमाशंकर मिश्रा, शुभम कौशल, मो. इस्लाम व बाबर ने बताया कि बीते एक माह से बिजली की आवाजाही की परेशानी कायम बनी है। एसडीओ सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया कि 33 हजार की लाइन में फाल्ट आने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। फाल्ट को खोजकर दुरुस्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
बिजली उपकेंद्र का घेराव, भागे अफसर
फोटो संख्या ४
डीह (रायबरेली)। ब्लॉक क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई है। इससे खफा उपभोक्ताओं ने बुधवार की रात बिजली उपकेंद्र डीह का घेराव करते हुए अफसरों पर अपना गुस्सा निकाला। उनका कहना था कि 24 घंटे में आठ घंटे भी बिजली मिलना मुश्किल हो गया है। बुधवार देर रात बिजली उपकेंद्र डीह पहुंचे उपभोक्ताओं ने हंगामा मचाया। उपभोक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए बिजली उपकेंद्र पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारी उपकेंद्र छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सलोन आशुतोष राय, तहसीलदार उमेशचंद्र एवं थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर किसी तरह शांत कराया।
अवर अभियंता शिव कुमार केसरी ने उपभोक्ताओं को बताया कि बिजली संबंधी शिकायतों की सुनवाई के लिए क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों का एक ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें बिजली संबंधी परेशानी के संबंध में जानकारी दी जाएगी। बताया कि पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर लग गया है। चार्जिंग बाद इससे जोड़कर होने वाली सप्लाई से ट्रिपिंग की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।