संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 20 Aug 2023 12:15 AM IST
क्रासर
एनएचएआई की ओर से प्रशासन को दिया गया छह करोड़ रुपये मुआवजा
४६ किलोमीटर हाईवे पर एक बाईपास और छह जगह सड़क होगी फोर लेन
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। रामनगरी अयोध्या को जोडऩे के लिए रायबरेली-जगदीशपुर हाईवे का काम अंतिम चरण में चल रहा है। इस हाईवे में रतापुर से खसपरी तक फोरलेन होने का काम शेष बचा है। इसके लिए अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। प्रशासन ने जल्दबाजी दिखाते हुए बिना मुआवजा के अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। लोगों ने प्रदर्शन करके मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
रायबरेली से जगदीशपुर तक करीब 46 किलोमीटर हाईवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इस हाईवे पर आबादी क्षेत्र में ११ किलोमीटर सडक़ को चार लेन बनाया जाना है। रायबरेली शहर के रतापुर से खसपरी तक २७०० मीटर सडक़ फोरलेन का काम शेष बचा है। बाकी जगह काम पूरा हो गया है। देवानंदपुर के पास फोरलेन के दायरे में आ आ रहे करीब 10 मकानों को गिराया गया, तो विरोध शुरू हो गया। देवानंदपुर की रहने वाली सुषमा ने बताया कि मकान गिरा दिए जाने से परिवार बेघर हो गया है। इसी रात रामकुमार, अरविंद, विनोद ने बताया कि अतिक्रमण हटवाने की पहले से कोई सूचना भी नहीं दी गई। इससे मकान के साथ गृहस्थी भी दब गई है। लोगों का कहना है कि मकान को ढहवा दिए गए, लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया है। ऐसे में हम लोग अब कहां रहने जाए। उधर, एसडीएम सदर मिथलेश त्रिपाठी ने बताया कि यदि लोगों को मुआवजा नहीं मिला है तो उन्हें मुआवजा दिलाया जाएगा।