रायबरेली। बीएड और डीएलएड में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं में उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उनकी इस मेधा का सम्मान हुआ। महराजगंज क्षेत्र के सलेथू स्थित न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में बीएड प्रथम सोपान और डीएलएड द्वितीय सोपान के नतीजे आने पर सफलता का जश्न मनाया गया। बीएड में सौम्या और डीएलएड में सबीहा ने कॉलेज टॉप किया है।

बीएड प्रथम सोपान में सौम्या ने 400 में से 306 अंक प्राप्त कर पहला स्थान बनाया, जबकि प्रिया जायसवाल एवं सफा खातून (75 प्रतिशत) को दूसरा, रश्मि यादव (74.25 प्रतिशत) को तीसरा, अदिति दुबे (73 प्रतिशत) को चौथा, सोनाली सिंह (72.5 प्रतिशत) को पांचवां, आकांक्षा सिंह एवं वंशिका श्रीवास्तव (72.25 प्रतिशत) को छठवां, निर्मल सोनकर एवं राहुल मौर्य (72 प्रतिशत) को सातवां, सारिका सिंह (71.75 प्रतिशत) को आठवां, शुभम यादव (71.5 प्रतिशत) को नौवां, राज कुमार (71 प्रतिशत) को दसवां स्थान मिला।

डीएलएड द्वितीय सोपान में 91.37 प्रतिशत अंकों के साथ सबीहा बानो ने पहला स्थान बनाया। संजय कुमार, अमृता श्रीवास्तव एवं जितिन (91.25 प्रतिशत) को दूसरा, उत्कृष्ट (91 प्रतिशत) को तीसरा, शैल्वी एवं समिधा (90.37 प्रतिशत) को चौथा, आयुषी (90.12 प्रतिशत) को पांचवां, सुचिता एवं रुचि (89.62 प्रतिशत) को छठवां, शिवानी (89.37 प्रतिशत) को सातवां, मुस्कान (89.12 प्रतिशत) को आठवां, आदित्य एवं प्रभात (88.75 प्रतिशत) को नौवां, किरन (88.5 प्रतिशत) को दसवां स्थान मिला।

प्रत्येक विषय में सर्वाधिक अंक अर्जित करने पर भी कीर्ति, शिवानी, उत्कर्ष, जितिन, सुमिधा, संजय, चेतन, अमृता, रश्मि यादव, सौम्या, सफा खातून, वैष्णवी मौर्या सम्मानित हुईं। संयुक्त सचिव डॉ. रश्मि शर्मा ने सभी मेधावियों को सम्मान से नवाजा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र एक-दूसरे से भिन्न होता है। इसी भिन्नता को पहचान कर समय प्रबंधन के जरिए सफलता प्राप्त की जा सकती है। संचालन जेसी श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर धीरेंद्र सिंह, डॉ. शिवम श्रीवास्तव, गौरव मिश्र, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, खुशबू सिंह, श्रेया श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, आशीष वर्मा, उदय सिंह, सौरभ कुमार, प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *