रायबरेली। घटिया बीजों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए बृहस्पतिवार को जिला कृषि अधिकारी की टीम ने सदर और महराजगंज क्षेत्र में 18 दुकानों पर छापा मारकर जांच की। इस दौरान संदिग्ध मिले बीज के 55 नमूनों को भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।
जांच के दौरान जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय ने शहर के केएम जैन, अग्रहरि बीज भंडार, बछरावां के विशाल बीज भंडार, गौरव बीज भंडार, नारायण बीज भंडार, हरचंदपुर के न्यू मौर्या बीज भंडार, जायसवाल बीज भंडार, मौर्या बीज भंडार, महराजगंज के सत्यम बीज भंडार, दरियापुर में हरिओम बीज भंडार, कुमार बीज भंडार, दरियापुर में प्रजापति बीज भंडार, मुंशीगंज में तराई बीज कंपनी, विजय बीज भंडार, दरीबा में अमृत बीज भंडार और पुलिस लाइन में पंतनगर व सुरेंद्र बीज भंडार से गेहूं, सरसों और बरसीम के बीज के 55 नमूने भरे हैं।
बताया कि बीज के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। अन्य दुकानों पर भी बीजों की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।