क्रासर
मौसम में बदलाव से बुखार-डायरिया का बढ़ा प्रकोप, 20 बेड बढ़वाए
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। बारिश और मौसम में बदलाव के चलते जिले में बुखार और डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए दो बच्चों की मौत हो गई जबकि सोमवार को 22 मरीजों को भर्ती कराया गया। अस्पताल के सभी 301 बेड फुल हो गए हैं। पीडियाट्रिक आईसीयू में भी जगह नहीं बची है। सभी बेडों पर बच्चे भर्ती कराए गए हैं। मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएमएस ने 20 और बेडों की व्यवस्था कराई है।
जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई जगतपुर क्षेत्र के भीख गांव की आत्या (नौ माह) व भरतगंज निवासी वैष्णवी (तीन) की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुखार व अन्य समस्या होने के बाद दोनों बच्चों को भर्ती कराया गया था। इसके अलावा सोमवार को बुखार और डायरिया के चपेट में आने के बाद हिमांशी (12), विद्या (60), आयुषी (5), विशाल (26), सुंदर (63), मो. लकी (2), रामवती (70), खुशी (3), राज (15), माही (4), वर्षा (9), पार्वती (53), सुनीता (24), जय (15), अंजली (30), कामता (37), सजीवन (34), रामखेलावन (20), विमल (22), सुनीता (32) को भर्ती कराया गया है। सोनम और साधना के नवजात को भी बुखार की चपेट में आने के बाद भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में 301 बेड उपलब्ध हैं। लगभग सभी बेडों पर मरीज हैं। इमरजेंसी में अलग से 20 बेडों की व्यवस्था कराई गई है, जिससे गंभीर मरीजों को भर्ती करके इलाज की सुविधा दी जा सके। ओपीडी में भी जुकाम, बुखार और डायरिया से संबंधित मरीज बढ़ गए हैं। सुबह से ही परचा से लेकर दवा और पैथोलॉजी के काउंटरों पर मरीजों की भीड़ रही। ओपीडी कक्षों के बाहर गर्मी से बेहाल मरीज चिकित्सीय सलाह के लिए इंतजार करते रहे।
इनसेट
सीएचसी-पीएचसी की ओपीडी में भी बुखार के 1200 रोगी पहुंचे
ग्रामीण क्षेत्रों की ओपीडी में भी बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई हे। सोमवार को 1200 से अधिक मरीज सीएचसी पीएचसी में बुखार की दवा लेने के लिए पहुंचे। इसमें कई मरीजों को भर्ती भी किया गया। मरीजों के बढ़ने के बाद दवा का संकट बढ़ रहा है। हालांकि बुखार, डायरिया आदि की दवा की और मांग कर दी गई है।
दवा व सुविधाओं की कमी नहीं : सीएमएस
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. महेंद्र मौर्या का कहना है कि अस्पताल में दवाओं की कमी नहीं है। हालांकि, मरीज बढ़ने के कारण उन्हें कुछ समस्या होती है, लेकिन दवा काउंटर पर पर्याप्त दवा उपलब्ध कराई गई है। पर्चा के लिए भी अलग से काउंटर खोले गए हैं। मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
मौसम में बदलाव के कारण मरीज बढ़े हैं। सभी सीएचसी व पीएचसी अधीक्षकों को अलर्ट किया गया है। अपने-अपने क्षेत्रों में नजर रखने और बुखार व डायरिया के ज्यादा मरीज मिलने पर संबंधित गांवों में टीम भेजने के आदेश दिए गए हैं।
डॉ. वीरेंद्र सिंह, सीएमओ