रायबरेली। जिले में संक्रामक रोगों का कहर थम नहीं रहा है। मंगलवार को बुखार से पीड़ित तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इसके साथ बुखार के 29 मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ डेंगू के तीन मरीज मिले हैं।

बछरावां क्षेत्र के रामपुर निवासी शैलेश (3) कई दिन से बुखार से पीड़ित था। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे 15 अक्तूबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद भी उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। उपचार के दौरान सोमवार को बच्चे की मौत हो गई। इसके साथ मंगलवार को बहुत से बुखार पीड़ित उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी में पहुंचीं रजनी देवी (32), प्रीती (2), उदयभान (30), अयान (2), विशाल (2), निवेदिका (27), उजमा खान (17), शिवशंकर (45), वंदना (32), रामदेवी (72), पियारा (70) के साथ 29 मरीजों की हालत गंभीर होने पर भर्ती कराया गया है।

कई बुखार पीड़ितों की जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में एलाइजा जांच कराई। इसमें उस्मानपुर हरचंदपुर निवासी शिव प्रकाश (33), महराजगंज रोड बछरावां निवासी आरती (35) और शहर के नेहरूनगर निवासी रामलली (61) डेंगू संक्रमित पाई गईं। इन डेंगू पीड़ितों के घरों में भेजी गई मलेरिया विभाग की टीम ने परिवार के सदस्यों की जांच के लिए खून के सैंपल लिए। घर और आसपास दवा का छिड़काव कराया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *