जिला अस्पताल में ओपीडी में 1850 मरीज इलाज के लिए पहुंचे
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। जिला अस्पताल में बुखार की चपेट में आने के बाद भर्ती कराए गए वृद्ध ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हृदय रोग, डायरिया और बुखार के 14 मरीजों को भर्ती कराया गया है। इसमें हार्ट के दो, डायरिया के तीन, बुखार के नौ मरीज भर्ती हुए हैं। ओपीडी में भी करीब 1850 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे। हृदय रोग विभाग में अपरान्ह 2:30 बजे तक मरीजों की भीड़ रही। 130 मरीजों की ईसीजी जांच कराई गई।
जिला अस्पताल में गदागंज क्षेत्र के पूरे सुबेदार निवासी प्रेमचंद्र (60) पुत्र बनवारी को गत रविवार को बुखार के चपेट में आने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को इलाज के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया। सोमवार को हृदय रोग के चपेट में आने के बाद सलोन निवासी विपिन कुमार (70), शहर के छिवलहा निवासी श्यामा (45) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डायरिया, पेट दर्द के चपेट में आने के बाद भदोखर निवासी अबी (6), बछरावां निवासी रामजी (13), डीह के अहल निवासी शीतलदीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा बुखार के चपेट में आने के बाद फुरसतगंज निवासी अलफिजा (26), पूरे अकबर निवासी शिवकरन (26), मुंशीगंज निवासी परम सुंदरी (63), सलोन के असकाबाद निवासी शांती देवी (35), नसीराबाद के कपूरीपुर निवासी प्रतिज्ञा (11), शहर के खोर निवासी अनुराधा (18), पूरे शिवबख्श गुरुबख्शगंज निवासी अनारकली (26), डिहवा निवासी लज्जावती (70) को भर्ती कराया गया है। महराजगंज की बबिता के नवजात को भी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
ओपीडी में भी सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। हृदय रोग विभाग में चिकित्सक डॉ. सलीम ने ढाई बजे के बाद तक हृदय रोगियों का इलाज किया। उधर, सीएमएस डॉ. महेंद्र मौर्या ने बताया कि अस्पताल में मरीज बढ़े हैं। इलाज के लिए पहले से पर्याप्त बंदोबस्त हैं। वार्डों में दवा, कंबल, चादरों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।