लखनऊ। चौक के शताब्दी अस्पताल के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार फूड डिलीवरी बॉय मो. अदनान (30) को टक्कर मार दी। बाइक सहित काफी दूर तक घिसटने के बाद युवक की मौत हो गई।
महानगर के निशातगंज न्यू हैदराबाद का रहने वाला मो. अदनान (30) ऑनलाइन शॉपिंग की शिकायत प्रकोष्ठ का निवारण घर से काम करता था और फूड सप्लाई चैन में खाना सप्लाई का काम भी करता था।
शुक्रवार देर रात वह बाइक से चौक किसी काम से गया था। वहां से 1090 चौराहे जाने के लिए निकला। शताब्दी अस्पताल के आगे तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।
इससे अदनान बाइक सहित काफी दूर तक घिसटते हुए चला गया और बुरी तरह घायल हो गया। मौका पाकर आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने घायल को ट्राॅमा में भर्ती कराया ,जहां उसकी मौत हो गई। परिवार में पांच भाई और पिता इरफान, मां रेशमा बानो हैं। अदनान के पिता ने केस दर्ज कराया।
पुलिस गाड़ी नंबर की मदद से उसके मालिक के बारे में पता लगा रही है। परिवारीजनों का कहना है कि हादसे के वक्त अदनान ने हेलमेट रखा था।