लखनऊ। गोमतीनगर के विराट चौराहे पर रविवार देर रात बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार आश्चर्य श्रीवास्तव (34) की मौत हो गई।
वह फूड डिलीवरी कंपनी में काम करता था। हादसे के दौरान कार ने तीन अन्य बाइकों को भी टक्कर मारी थी।
प्रयागराज के जार्जटाउन निवासी आश्चर्य श्रीवास्तव इंदिरानगर के द्रौपदी विहार में परिवार सहित रहते थे। परिवार में पिता भान प्रसाद, पत्नी गुड़िया, बेटी व मां है।
मृतक के चचेरे भाई सुशील ने बताया कि आश्चर्य रविवार देर रात काम खत्म कर घर लौट रहा था। विराट चौराहे के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हेलमेट पहने आश्चर्य उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरा। भागते वक्त कार चालक ने उसे रौंदने के बाद तीन अन्य बाइकों को भी ठोंक दिया। इससे कई लोग चोटिल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि कार चालक नशे में था। हादसे में आश्चर्य की मौत हो गई।