
शिवगढ़ क्षेत्र में हुए हादसे में युवक की मौत के बाद रोते परिजन। -संवाद
बाइक में टांग लिया था हेलमेट, सिर पर गंभीर चोट लगने से गई जान
घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार
संवाद न्यूज एजेंसी
शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। खास बात ये है कि युवक ने बाइक में हेलमेट टांग लिया था। ट्रक की चपेट में आने से उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी जान चली गई। यदि वह हेलमेट लगा रखा होता तो उसकी जान बच जाती।
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के तरौंजा मजरे कुंभी निवासी सचिन दीक्षित उर्फ अर्जुन (26) पुत्र शारदा प्रसाद दीक्षित लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करता था। नौकरी करके लखनऊ से बाइक से बछरावां पहुंचा और वहां रहने वाले अपने मामा के घर चला गया। देर रात बाइक से घर लौट रहा था। बांदा-बहराइच मार्ग पर अहलादगढ़ पेट्रोल पंप के पास अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे सचिन ट्रक के पहिये की चपेट में आ गया और उसकी कुचलकर मौत हो गई। थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि किस ट्रक से हादसा हुआ, इसकी जांच कराई जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा।
इनसेट
पिता पहले ही घर छोड़ दिया, अब बेटे की मौत से बिलख रही शैल कुमारी
मृतक सचिन दीक्षित जब सिर्फ एक वर्ष का था, तब उसके पिता शारदा प्रसाद दीक्षित 25 वर्ष पूर्व घर से कहीं चले गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका आज तक कोई अता-पता नहीं चल सका। शैल कुमारी व उनके बेटों ने पिता की खोजबीन कराने के लिए अफसरों से फरियाद लगाई, लेकिन नतीजा सिफर रहा। इसके बाद मां ने बच्चों को पाला और उन्हें पढ़ाया लिखाया। अब बेटे की मौत से मां के आंसू नहीं थम रहे हैं। शैल कुमारी मानसिक रूप से बीमार अपने देवरों सदाशिव व सदानंद को भी अपने साथ रखा और अपने बेटों की तरह उनका भी भरण पोषण किया। वर्तमान में बड़ा बेटा अनुराग शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ लखनऊ में रहने लगा। मृतक सचिन ही अपनी मां व चाचा के लिए पालन पोषण का एक मात्र जरिया था।