संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 29 Apr 2023 12:18 AM IST
रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। बाइक सवार दोस्त हेलमेट नहीं लगाए हुए थे। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथगंज मजरे खजूर गांव निवासी रितेश सोनी 20 साल रात करीब 8:30 बजे गांव के ही अपने दोस्त लाला सोनकर 16 साल के साथ बाइक से गांव से कहीं जा रहा था। लालगंज-फतेहपुर मार्ग पर मीठापुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौत हो गई। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की जान गई है। तहरीर पर केस दर्ज किया जाएगा।