संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 31 May 2023 12:01 AM IST
रायबरेली। लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर चुरुवा चौराहे के निकट सोमवार की रात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाबा की मौत हो गई, जबकि उसका पोता घायल हो गया। बछरावां कोतवाली क्षेत्र के विनायकपुर निवासी हुबलाल (70) अपने पोते दुर्गेश (11) के साथ चक गांव में वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब 11 बजे घर लौटते समय चुरुवा चौराहे पर सड़क पार करते समय लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। इससे बाइक चालक हुबलाल की मौके पर मौत हो गई। पीछे बैठे दुर्गेश को राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। बाइक चालक हेलमेट लगाए था। शरीर में अंदरूनी चोटें आने की वजह से उसकी मौत हो गई। कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।